देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को राजधानी देहरादून के स्पोर्टस कॉलेज के मोनाल हॉल में जूडो 70 किलो में हरियाणा की गरिमा चौधरी ने गोल्ड तो हिमाचल की तखेललमबम को सिल्वर तो केरला की देवी कृष्णा ने ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किये l
वही गोल्ड मैडल जीतने के बाद हरियाणा की गरिमा चौधरी ने उत्तम हिन्दू उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ से बात करते हुए बताया कि वह पहले ऑलंपिक और एशियन गेम्स भी खेल चुकी है l उन्होंने कहा कि आज मुझे 38वे राष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेडल जीत कर बेहद खुशी हो रही है, वही उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के युवाओ में खेल को लेकर विशेष रुचि होती है, ऐसे में प्रदेश
सरकार भी खेल और खिलाड़ियों पर खास ध्यान दे रही है, पर फिर मैं अपनी सरकार से जूडो के और ज्यादा प्रचार प्रसार और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए अनुरोध करती हूं l
वही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यह मेडल जितना बहुत अच्छा लगा, और यहां की वादियाँ, हवाएं, खान पान मुझे खूब रास आया l