नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से की मुलाकात

Blog

देहरादून/स्वप्निल : बुधवार को राजधानी देहरादून स्थितटिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के आवास पर देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल और जिला विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सांसद से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं , विकास कार्यो , स्मार्ट सिटी, और नगर निगम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गयी। वही उन्होंने देहरादून के अंतर्गत आने वाले टिहरी संसदीय क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मानसून/आपदा के कारण क्षतिग्रस्त रास्तों/ सड़कों एवं जलभराव को मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया । जिससे आमजनमानस को हो रही समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्तानुसार समस्याओं के समाधान हेतु उक्त क्षेत्रों में जाकर परिस्थितियों का आंकलन करते हुये यथा शीघ्र ही समस्याओं का उचित निराकरण किया जाये ।

ऐसे में उन्होंने अधिकारीयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दोनों अधिकारी युवा और ऊर्जावान हैं। आशा है कि वे जनहित से जुड़े कार्यों/ एवं जन समास्याओं को नई सोच एवं रणनीती के साथ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *