प्रशन – उत्तराखंड की सभी निगमों और पालिकाओं में एक साथ चुनाव होने है, इसे आयोग कितना बड़ा चैलेंज मानता है??
उत्तर – नगर निकाय चुनाव 2018 उसमे समस्त नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का चुनाव एक ही साथ कराया गया था। उसमें कोई भी ऐसी कठिनाइयों की बात नहीं थी आयोग की तैयारियां और हमारे जिले की तैयारियां पूर्ण है। निर्वाचन सामग्री की जो अन्य व्यवस्था है। उनका सिलेक्शन हो चुका है हम लोग चुनाव करने की पूर्ण स्थिति में है।
प्रशन – तैयारियों के लिहाज से कौन कौन से जिले ज्यादा मुस्किल है ? और वहां की चुनौतिया क्या है?
उत्तर – जिस हिसाब से आज की डेट में तैयारियां चल रही हैं । तो हम मानके चलते है कि अगर आरक्षण शासन से हमको प्राप्त हो जाता है तो निकाय चुनाव बहुत जल्दी हो जाएंगे। इस मौसम में चाहे वो नगर पंचायत या नगर पालिका वो सभी सुगम इलाकों में होती है जहां पर कनेक्टिविटी का भी ऐसा कोई बहुत मेजर चैलेंज नहीं होता है तो चुनाव जल्द ही अच्छे तरीके से निर्विघ्न हो जाएंगे।
प्रशन – अक्सर देखा गया है कि लोग मतदान करने में कोताही बरतते है, ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्या नई योजनाएं है?
उत्तर – हम अगर इन जनरल की बात करे तो जो हमारे भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत जो हमारे विधानसभा या लोक सभा के चुनाव होते है उससे ज्यादा चुनाव का परसेंटेज हमारे स्थानीय निकायों हमेशा से ही एवरेज रहा है इस मतदान चुनाव को ऊपर करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को हमने यहां से डायरेक्शन आयोग से निर्गत किए है और इसमें एक स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग अपने मत अधिकारों का प्रयोग अवश्य करें। आज की डेट में तो निर्वाचन वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य जोरों – शोरों से जनपदों में चल रहा हैं पब्लिक बहुत जागरूक है आज की डेट में और उनको पता है कि बूथ की क्या अहमियत होती है हमारे जिला निर्वाचन अधिकारी पूर्ण प्रयास करेंगे कि वोटर परसेंटेज हमारा इस बार और अच्छा आए।
प्रशन – बुजुर्ग मतदाता, या दूरग़म क्षेत्रों के लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए इस बार कुछ खास देखने को मिलेगा ?
उत्तर – जो भी हमारे दिव्यांग या बुजुर्ग वोटर्स है उनको सपोर्ट और विशेष प्रयास किए जाते रहे है। इस बार भी हम लोगों ने जो आयोग स्तर से इसके डायरेक्शन के लिए विशेष निर्देश दिए गए है जो भी हमारे बहुत ही बुजुर्ग वर्ग के लोग है उनको सहूलियत देने के लिए जरूर निर्देश जारी करेंगे ।
प्रशन – अंतिम सवाल पर आप पर्दा उठा ही दीजिये ‘आचार संहिता कब से लगेगी’??
उत्तर – जहां तक चुनाव की तैयारी आयोग स्तर और जिलों के स्तर पर भी लगभग पूर्ण है जो हमारे 3 नवगठित नगर पंचायत है उसकी वोटर लिस्ट का भी अंतिम प्रकाशन 8 नवंबर 2024 को होना निश्चित है। जो भी बात है अब वह आरक्षण पे बात रुकती है शासन स्तर से जैसे ही मेयर चेयरमैन और सभासद इनका आरक्षण तय होके आयोग में प्राप्त हो जाता हैं तो हम अधिसूचना निकलने के स्थिति में आ चुके होंगे और अधिसूचना निकलने की स्थिति से ही आचार संहिता प्रभावी कर दी जायेगी।