श्रीनगर/स्वप्निल : सोमवार को ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर भूसख्लन से सड़क पर आवागमन बन्द हो गया था जिसके बाद प्रशासन की मुस्तैदी के बाद अब मुल्यगांव में यातायात सुचारू हो गया है। ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है। वही जनपद चमोली के NH- 58 गोचर कमेंडा में मार्ग बाधित है उक्त मार्ग को सुचारु करने में जिला प्रशासन जुटी हुई है। वही लगातर हो रही बारिश के कारण आपदाएं बढती जा रही है ऐसे में सरकारी एजेंसियां पूरी तत्परता से जुटी हुई है।
