गैरसैंण/स्वप्निल : सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे। वहां उनका स्वागत स्थानीय विधाकय और जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने किया। बता दें कि इस बार पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के वजह से जगह जगह दैवीय आपदा का मंजर नजर आ रही है। ऐसे में इस बार का यह सत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे धामी सरकार के लिए यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है।
