देहरादून/स्वप्निल : राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड के द कैपिटल सोसायटी में दिव्य प्रेम सेवा मिशन देहरादून इकाई के संयोजक सत्येन्द्र सिंह के अध्यक्षता मे सामूहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।बता दें कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बैनर तले महा योगी, दार्शनिक, लेखक,स्वतंत्रता सेनानी, महर्षि अरविंद के जयंती पर उन्हो याद करते हुये स्व विनीता सिहं की स्मृति मे विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी कुल 53 फलदार (आम,लीची,मोरंगा,नीवू,जामून,अमरुध,अनार, बेल एवं नीम आदि) वृक्ष गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रो होशियार सिहं धामी, सचिव सत्येन्द्र सिहं सचीव, ओकार त्रिपाठी, प्रदीप गोयल, प्रवीण त्रिपठी, डाॅ सुनील बडोनी, स्वप्निल सिंन्हा, आन्नद चौहान, पी आर मित्तल, अनुराग कालर, मान सिहं, रेखा चतुर्वेदी, शान्ती धामी, मीनी पंचपाल, लता तथा सुधीर एवं सोसायटी गार्ड सहित अन्य लोगो ने वृक्षारोपण किया।
