केंद्र और राज्य सरकार आपदा पीड़ितो को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी है – माला राज्यलक्ष्मी शाह

Blog

टिहरी/स्वप्निल : उत्तराखंड लगातार प्रकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में बीती देर रात आयी भारी बारिश के बाद कई स्थानों में आपदा की स्थिति पैदा हो गयी है। जिसे लेकर टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने इस आपदा की घड़ी में उच्च अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है और उन्हें तत्काल आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए है। उनके द्वारा यहा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में वह लागातार संपर्क बनाये हुए है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की है प्रदेश सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत के काम में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वह आपदा प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार के समक्ष भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रही है , जिससे प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचायी जा सकें।

ऐसे में उन्होंने कहा है कि घनसाली, नैलचामी, जखन्याली में आपदा से अधिक लोग प्रभावित हुए है, जहां राहत व बचाव के कार्य लगातार जारी है। इस दैवीय आपदा से जखनयाली में जान गंवाने वाले विपिन के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं, उन्होंने कहा कि मृतकों ओर घायलों के परिवार को जो भी सहायता उपलब्ध करायी जा सकती है वह उसके लिए प्रयासरत रहेगी।

इस संबंध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कि और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए है कि तत्काल प्रभाव से दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुचायी जाये और उन्हें उचित स्थानों पर ले जाया जायें। उन्होंने बताया कि वह इस मुश्किल घड़ी में हर परिवार के साथ है और वह बचाव व राहत कार्यां की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रही है। उनकी जहां भी आवश्यता होगी वह मौजूद रहेगी। इसके लिए वह राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *