उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच लम्बित परिसंपत्तियों के बंटवारे के लिये पुनर्गठन विभाग बाढ़ाए सक्रियता – प्रेमचंद्र अग्रवाल

Blog

देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड के वित्त मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। वही कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होने के पश्चात उत्तराखण्ड को बने हुए 24 साल हो गये हैं परन्तु कुछ संपत्तियों का बंटवारा अभी शेष है, जिसपर पुनर्गठन विभाग लगातार कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओं को निस्तारित कर दिया गया है तथा कुछ बिन्दुओं का निस्तारण अभी शेष है जिसपर कार्यवाही गतिमान है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कुम्भ मेला या अन्य आयोजन हेतु उपयोग किये जाने पर सहमति बनी है। हरिद्वार तथा उद्यमसिंह नगर की कुल 24 नहरों का हस्तांतरण उत्तराखण्ड सरकार को किया गया है, इसी तरह हरिद्वार स्थित गंगा नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी उत्तर प्रदेश के साथ सहमति बनी है।

ऐसे में उन्होंने कहा कि लम्बित परिसंपत्तियों के बंटवारे हेतु ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के साथ आगामी कुछ दिनों में संयुक्त बैठक ली जायेगी तथा आवश्यकता होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों से भी उक्त के विषय में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सचिव, पुनर्गठन विभाग, डाॅ. नीरज खैरवाल, संयुक्त सचिव, पुनर्गठन विभाग, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *