3गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी ‘विकास के कई मुद्दो पर हुई चर्चा’

Blog

नईदिल्ली/देहरादून/साक्षी : मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भेंट की। दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्प्राप्ति और पुनर्निमाण की गाईडलाइन्स के अनुसार पुनर्निमाण के लिए कम धनराशि होने के कारण आवश्यक धनराशि राज्य को वहन करनी पड़ती है। राज्य सरकार के पास सीमित संसाधनों के वजह से परियोजना के पुनर्निमाण में विलम्ब होता है।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत पुनर्निमाण के लिए धनराशि बढ़ाने का अनुरोध गृह मंत्री शाह से किया। राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त 33 के. वी. से अधिक क्षमता की एच टी लाईन के पुनर्निर्माण के लिए राज्य के लिए धनराशि की व्यवस्था का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया।

ऐसे में सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की वृद्धि को देखते हुए पार्किंग की समस्या है। उन्होंने गृहमंत्री शाह से नैनीताल स्थित शत्रु सम्पति मेट्रोपोल होटल परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *