पश्चिम बंगाल में एक बड़ा रेल हादसा होने का दुःखद समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार कंचनजंघा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।पश्चिम बंगाल में यह बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस को ट्रेन के पीछे से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी है।घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्रियों की मौत भी हुई है।कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। यह घटना पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई है।जानकारी के मुताबिक यह कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। ट्रेन में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, हादसा होने के बाद रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है।
उक्त घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूँ। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है।”उन्होंने आगे लिखा, “बचाव, पुनर्प्राप्ति, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।”