एनडीएमए के साथ वार्ता सकारात्मक, प्रदेश की अपेक्षाओं पर केद्र करेगा मदद – आरके सुधांशु

Uttarakhand News

देहरादून/स्वप्निल : उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर.के. सुधांशु ने बताया कि एनडीएमए के अधिकारीयों के साथ हुई वार्ता अत्यंत सार्थक एवं सकारात्मक रही। बैठक में राज्य सरकार द्वारा आपदा से हुई क्षति के संबंध में प्रस्तुत विस्तृत ज्ञापन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। ज्ञापन में प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, अवसंरचना को हुई क्षति, आपदा राहत एवं पुनर्वास के लिए आवश्यक आर्थिक सहयोग तथा भविष्य की पुनर्निर्माण आवश्यकताओं से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। एनडीएमए के अधिकारीगणों ने ज्ञापन में उल्लिखित तथ्यों और मांगों को पूर्णतः उचित ठहराते हुए अपनी सहमति प्रदान की है तथा यह आश्वासन दिया है कि राज्य को हर संभव आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *