स्कैड फाउंडेशन ने औषधीय पौधे रोप दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

Uttarakhand News

देहरादून/स्वप्निल : राजधानी देहरादून के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रांझावाला में स्कैड फाउंडेशन समाजिक संस्था द्वारा 50 से अधिक पौधे रोपें गए, जिनमें फलों के पैधे जैसे अमरूद, नींबू, लीची, आम तथा औषधीय पौधे जैसे नीम और आंवला शामिल थे, बच्चों के साथ मिलकर लगाए गए। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व के बारे में खेल-खेल में सीखाने की विधि अपनाई गई। साथ ही बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेशनरी किट, क्रेयॉन्स, बिस्कुट, चॉकलेट्स और ड्रिंक्स वितरित किए गए। साथ ही, स्कैड फाउंडेशन ने विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की सुविधा हेतु एक पानी की टंकी भी स्थापित की।

ऐसे में अध्यक्ष निर्मला शाह ने कहा कि “पौधारोपण” भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।

वही सचिव दीप्ति शाह ने कहा कि “इस तरह की गतिविधियां बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।

इस दौरान उपाध्यक्ष मनीषा गुसाईं, एकता शाह एनजीओ सदस्य अंजना कुनियाल, प्रतिभा रॉय और मुन्‍नी नेगी रावत तथा क्षेत्र पार्षद अनिल क्षेत्री भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *