उत्तरकाशी में बड़ी हेलिकॉप्टर दुर्घटना, पायलट सहित छह लोगों की मौत ‘सीएम धामी ने जताया दुख’

Uttarakhand News

उत्तरकाशी/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को सुबह करीब पौने नौ बजे उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत छह लोगों के मौत हो गई है। एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था। हेलिकॉप्टर क्रैश में इनकी हुइ मृत्यु :-काला सोनी (एफ) 61, मुंबई विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबईराधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपीवेदवती कुमारी 48, एपी(एफ) आंध्र प्रदेश।रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट।घायल मस्तू भास्कर (एम) 51, एपी, घायलऐसे में हेलिकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *