देहरादून/स्वप्निल : शनिवार को अष्टमी के दिन श्री कालिका माता मंदिर समिति द्वारा नव दुर्गा के साथ साथ 400 से अधिक कन्याओं की पूजा की गई, यहां का मनमोहन दृश्य बेहद ही अलौकिक दिखा, जहां दर्जनों संधू-संतों के बीच मंत्रोच्चारण कर कन्याओं को पूजा गया, उन्हें भोज चढ़ाए गए और उन्हें तरह-तरह के उपहार भी दिए गए।
वही मंदिर समिति के ट्रस्टी गगन सेठी ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर है, यहां वर्षों से नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, साथ ही सुबह की आरती पूजन से लेकर रात्री तक कई धार्मिक आयोजन किए जाते है।
साथ ही ट्रस्टी रमेश साहनी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक यहां हज़ारों की संख्या में माता के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है, यहां प्रतिदिन तीनों वक़्त भोग भंडारा किया जाता है और अष्टमी में कन्या पूजन के बाद रात में हजारों भक्तों के साथ जागरण किया जाता है।
ऐसे में समिति के पदाधिकारी जय किशन कक्कड़ ने बताया कि कालिका माता मंदिर अपनी प्राचीन और पौराणिक का महत्व भक्तों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करता है, इसी वजह से यहां की पूजा-पाठ में दूर दूर से भक्तों का आगमन होता है।
इस दौरान स्वामी भास्कर चेतन, स्वामी सर्वेश बापू, संदीप शर्मा, सतीश कक्कड़, आशु वर्मा, अमित अरोड़ा, भरत आहूजा, संजय चांदना, चंद्र प्रकाश ममगई मौजूद रहें।