विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण भूषण ने गोशाल में चारा और कुष्ठाश्रम में रोगियों को उपहार दें मनाया अपना जन्मदिवस 

Uttarakhand News

कोटद्वार/स्वप्निल : बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण भूषण ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहभागिता की। उन्होंने विधानसभा कोटद्वार स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की और बाबा सिद्धबली से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर ऋतु भूषण ने काशीरामपुर कोटद्वार स्थित गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा की। उन्होंने गौ माता के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गौ सेवा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। वही उन्होंने कोटद्वार के गाड़ी घाट स्थित कुष्ठाश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे कुष्ठ रोगियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने आश्रम में रह रहे व्यक्तियों को राशन एवं खाद्य सामग्री वितरित की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने  कोटद्वार के आमपड़ाव स्थित बाल्मिकी समाज मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने बाल्मिकी समाज के कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिवस मनाया और समाज के कल्याण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने देवी मंदिर में आयोजित भंडारे में भी भाग लिया। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

ऐसे में उन्होंने कोटद्वार के निम्बूचौड़ स्थित दिया दिव्यांग संस्थान का दौरा किया। उन्होंने दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की और उन्हें पठन सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों के साथ मिलकर अपना जन्मदिवस मनाया और उनकी खुशियों में शामिल हुईं। उन्होंने कोटद्वार के झंडीचौड़ पूर्वी स्थित भारती देवी एजुकेशन संस्थान में दिव्यांग छात्रों से मुलाकात की। यहां भी उन्होंने छात्रों के बीच अपना जन्मदिवस मनाया और उन्हें पठन सामग्री प्रदान की, जिससे उनका शैक्षिक स्तर और बेहतर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *