कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिये मांगे वोट

Blog

रुद्रप्रयाग/अंजना: शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान व्यापारियों के साथ मुलाकात की और विकास कार्यों के बदौलत भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना वोट देने की अपील की। उन्होंने अगस्तमुनि बाजार में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्षमें जनसंपर्क अभियान चलाया, जबकि भीरी में व्यापार मंडल के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के दम पर जनता के बीच जा रही है, जबकि कांग्रेस के पास न नीति है, न नेतृत्व है और ना ही विजन है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और आज हमारी डबल इंजन की सरकार माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए कथन को चरितार्थ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बद्रीनाथ धाम हो या केदारनाथ धाम, सभी जगह करोड़ों की लागत से मास्टर प्लान काम चल रहे हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना से श्रीनगर समेत पहाड़ में कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

ऐसे में उन्होंने कहा कि हाल ही में ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण से मुख्यमंत्री ने बड़ा संदेश देने का काम किया है। बताया कि भू-कानून की पहली बैठक भराड़ीसैण में सम्पन्न हुई। राज्य में एक सशक्त भू-कानून लाने से पहले उत्तराखंड के सभी निवासियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। हाल की कुछ घटनाओं को लेकर कहना चाहूंगा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन यापन के लिए किसी भी स्थान पर व्यापार करने की आजादी है लेकिन इस आड़ में संस्कृति से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

इस दौरान व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष अंकुर खन्ना, जिला महामंत्री चंद्र मोहन सेमवाल, अध्यक्ष व्यापार संघ भीरी राजेश नेगी, अगस्तमुनि व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, भगवती मिश्रा, चंडी प्रसाद, जनार्दन मिश्रा, जगदीप रावत, राजीव नेगी, राजेश नेगी, महेंद्र मिश्रा, उमेश सेमवाल मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *