वित्तमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस बजट में आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर ‘5600 करोड़ के बजट में सभी विभागों के लिये कुछ ना कुछ’

Uttarakhand News

चमोली/रूपाली : गुरुवार को गैरसैंड में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन रहा। जिसमें वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 5 हजार 600 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है। यह बजट पेश किया है। इसके अलावा अन्य 8 विधेयक भी पेश किए गए हैं।

वही बजट सत्र के बाद मीडिया से बात करते हुये वित्त मंत्री ने बताया कि यह बजट उत्तराखंड के लोगों के आशाओं और अकान्शओं के अनुरूप बनाया गया है । इस बजट में 3756 करोड़ राजस्व पक्ष में और 1256 करोड़ पूंजीगत पक्ष में प्रावधान किया गया है।

इस बजट को इन आकड़ों से समझें :-

आपदा प्रबंधन के लिये 719 करोड़

समग्र शिक्षा के लिये 698 करोड़

एसडीएमएफ के लिये 230 करोड़

सूचना विभाग 220 करोड़

शहरी विकास विभाग 192 करोड़

गौर सरकारी महा विध्यलयों के लिये 100 करोड़

अटल आयुष्मान योजना के लिये 100 करोड़

विजलेन्स के लिये 130 करोड़

सहित विभिन्न विभागों के लिये खास बजट तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *