डीजीपी अभिनव कुमार के मास्टर प्लान से ‘उत्तराखंड यातायात निदेशालय का होगा कायाकल्प’

Blog

देहरादून/स्वप्निल : उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने राज्य में यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में अहम बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने यातायात निदेशक उत्तराखंड को यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश निर्गत किए।

वही डीजीपी कुमार ने प्रस्तावित यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के ढांचे में इन शाखाओं को गठित किया जाने का निर्देश दिया।

1 स्टेट कंट्रोल रुम2. रोड सेफ्टी सेल3. रोड इंजीनियरिंग सेल4. क्रास इन्वेस्टिनग सेल5. ई चालान सेल6. आउटरीच और प्रचार सेल7. विधिक सेल8. प्रशासन और प्रोसुरर्मेंट सेल9. अकाउंट ब्रांच10. कोर्डीनेशन सेल11. स्टोर और डिस्पैच सेल

बता दें कि इन शाखाओं में कुल आवश्यक पदों का पदवार प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अतिरिक्त सभी जनपदों में लावारिस मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सीज वाहन,माल मुकदमाती आदि में आने वाले वाहनों के लिए एक डिस्टिक ईमपौनडीग सेंटर के लिए सुरक्षा गार्ड एवं आवश्यक जनशक्ति को यातायात निदेशालय के ढांचे में सम्मिलित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, एडीजीए.पी. अंशुमन, आईजी विमी सचदेवा, आईजी मुख्तार मोहसिन, यातायात निदेशक अनन्त शंकर ताकवाले, आईजी पी रेणुका देवी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *