तीर्थनगरी में सीएम धामी ने कांवड़ियों के चरण धूल हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

Uttarakhand News

हरिद्वार/स्वप्निल : मंगलवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर व फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस उन्होंने कई कांवड़ियों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। शिवभक्तों के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव साक्षात भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति कराता है।

वही उन्होंने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।ऐसे में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सावन माह का विशेष महत्व माना जाता है इस पावन माह में भगवान शिव का जलविशेक करने के लिये लाखों की संख्या में शिवभक्त देवभूमि आते है जो हमारे लिये गर्व की बात है।

इसे लेकर कांवड़ियों को हर उचित सुबिधा मिल पाए उसके लिये उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही सीएम धामी ने भगवान शिव से सभी कांवड़ियों की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *