भारी बारिश से चारधाम यात्रा रूट पर जगह जगह भुसखलन से यात्री परेशान

Blog

चमोली/साक्षी : उत्तराखंड में पिछ्ले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बदहाल स्थिति बनी हुई है। पातालगंगा, पागलनाला, भनेरपाणी और गुलाबकोटी में थोड़ी बारिश होने पर भी हाईवे बंद हो रहा है।

बता दें कि जगह-जगह पर हाईवे बाधित होने से करीब पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर फंसे करीब 600 श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों में बैठकर ही रास्ते के खुलने का इंतजार किया। भारी बारिश से बंद हुये बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटाने के लिये एनएचआईडीसीएल की जेसीबी को जुटना पड़ा तब जा हाईवे को सुचारू रूप से चालू हो पाया।ऐसे में स्थानीय प्रशासन को लेकर तीर्थ यात्रियों में खासा नाराजगी भी देखने मिल रही है।

यात्रा रूट पर पुख्ता इंतजामों की अनदेखी भी इस नाराजगी का बड़ी वजह है। हालांकि जिला और यात्रा प्रशासन लगातार क्षतिपूर्ति में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *