देहरादून,उत्तरकाशी/स्वप्निल : बुधवार को आपदा के अगले दिन समूचा शासन प्रशासन मुस्तैद है। प्रभारी मुख्य सचिव आर के सुधांशु की अगुवाई आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन , सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी एपी अंशुमान, सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव विनोद कुमार सुमन, आईजी फायर मुख्तार मोहसिन, सचिव आर राजेश कुमार कंट्रोल रूम में मौजुद हो कर पल पल का अपडेट ले रहें हैं।
