चारधाम यात्रा से ठीक पहले डीजीपी दीपम सेठ ने किया स्थलीय निरिक्षण

Uttarakhand News

‘यात्रा ड्यूटी पर तैनात कार्मिक अनुशासित, संवेदनशील और समर्पित सेवा का परिचय दें’- सेठ

ऋषिकेश/स्वप्निल : उत्तराखंड में शुरू होने वाले

चार धाम यात्रा 2025 को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित भद्रकाली और हरिद्वार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने श्रद्धालुओं/यात्रियों से सीधे संवाद कर पंजीकरण अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति को समझा, चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को अनुशासित, संवेदनशील व समर्पित सेवा के निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार में थाना सिडकुल के नए भवन का शिलान्यास कर गुणवत्तापरक निर्माण के दिए निर्देश ,CCR हरिद्वार में आयोजित उच्चस्तरीय गोष्ठी में समीक्षा कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिया। 

 उन्होंने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप (यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय) का औचक निरीक्षण कर पंजीकरण कक्ष, ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया, यात्रा पूछताछ एवं सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता /खोया पाया केन्द्र जैसी विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं यात्री-हितैषी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वही उन्होंने ट्रांजिट कैंप में पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, पर्यटन, आदि विभागों के हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर यात्रा को सफल बनाने हेतु सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने के आह्वान किया, जिससे हर श्रद्धालु की यात्रा सकुशल सम्पन्न हो और वे उत्तराखंड से यात्रा के अच्छे अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर  पंजीकरण प्रक्रिया, उनके खाने व ठहरने की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए निम्न निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने समस्त नियुक्त पुलिस बल ड्यूटी पर समयबद्ध रूप से उपस्थित रहें तथा यात्रियों से मधुर एवं सम्मानजनक व्यवहार बनाते हुए निरन्तर संपर्क बनाए रखें। अन्य विभागों (परिवहन, स्वास्थ्य, नगर निगम आदि) के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि  रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर यदि भीड़ अधिक हो, तो यात्रियों को वैकल्पिक काउंटरों पर डायवर्ट कर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चारधाम यात्रा मार्गों एवं प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी होनी चाहिए, जिससे यदि कोई यात्री जानकारी मांगे तो उसे उचित मार्गदर्शन एवं सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि ड्रोन निगरानी के माध्यम से ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति की सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू व निर्बाध बनाया जाए।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जे0आर0जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें। 

फोटो – हाईलेवल बैठक में आदेश देते हुये डीजीपी दीपम सेठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *