Exclusive Interview : अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव से और बढ़ेगी योग की लोकप्रियता  – विशाल मिश्रा 

Uttarakhand News

*जीएमवीएन के इस योग फेस्टिवल में और बढ़ी रॉनक*

*’गंगा के किनारे योग साधकों का लगा जमावड़ा’*

समूचे विश्व का योग कैपिटल माने जाने वाला उत्तराखण्ड का पौराणिक शहर ऋषिकेश में शनिवार को इन्टरनेशनल योग फेस्टिवल्स का आगाज हुआ, बता दें कि यह योग फेस्टिवल्स 7 मार्च तक चलेगा.. 

इसका आयोजन गढ़वाल मंडल विकास निगम और उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है, इस योग फेस्टिवल के आयोजक और गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा से उत्तम हिन्दू के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ स्वप्निल ने खास बातचीत की है….

सवाल: इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का आयोजन आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा?

उत्तर: योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश में इंटरनेशनल योग फेस्टिवल यह अपने आप में चुनौतीपूर्ण कार्य है। जहां देश विदेश के योगाचार्यों से संपर्क बनाना और उन्हें आमंत्रित करना तथा उनके रहने खाने की व्यवस्था करना बहुत जिम्मेदारी भरा कार्य रहा पर इसमें हमारी पूरी टीम ने अपना बेस्ट योगदान दे कर इसे सफल बनाने में जुटी है…

सवाल: योग महोत्सव में किन-किन देशों के योग साधक पहुंचेंगे?

उत्तर: हमने भारत के सभी पड़ोसी देशों के साथ यूरोप, ओर एशिया की कई देशों में निमंत्रण भेजा है और उनके डेलीगेट्स आ रहे हैं, और वह योगाचार्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। योगाचार्यों की अपनी एक फैन फॉलोइंग होती है तो उनके साथ भी कई लोग आते हैं, और अंततः हमे एक पोर्टल बना रखा है जिससे यह पता चलेगा कि कितने लोग आए वह आंकड़ा हम बाद में जारी करेंगे किस किस देश से कितने लोगों ने प्रतिभाग किया…

सवाल: जीएमवीएन के अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में कौन कौन से प्रसिद्ध हस्तियों का  आगमन होना है?

उत्तर: योग महोत्सव के उद्घाटन में तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास, परमार्थ आश्रम के महंत स्वामी चिदानंद मुनि आए थे। और आगे भी जया किशोरी, अविमुक्तेश्वरानंद समेत अनेक हस्तियों को निमंत्रण है। साथ ही अक्षत गुप्ता आ रहे हैं जो योग मोटिवेशन और फिटनेस पर बात करेंगे। इसी के साथ यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें प्रेम जोसवा, विमल बावरा जैसे कई प्रसिद्ध गायक भी शामिल होंगे…

सवाल: बतौर जीएमवीएन एमडी इस योग महोत्सव को सफल कराने में आपकी तैयारी कैसी है?

उत्तर: सरकार ने इस बार यह जिम्मेदारी मुझे दिया हैं, योग महोत्सव को सफल बनाने के लिए मेरे साथ हमारी पूरी टीम लगी है। साथ ही इसमें हमारी कोशिश यह रहेगी कि इसका प्रचार प्रसार इस तरह से किया जाए कि आज की युवा पीढ़ी योग से जुड़े और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए। हमने कई स्कूल में सम्पर्क किए जिससे यहां प्रतिभाग करने के लिए करीब 5000 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके है…

सवाल: योग को प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है, बतौर एक युवा आईएएस अधिकारी योग को लेकर आपकी सोच क्या हैं ?

उत्तर: आजकल के समय में योग के प्रभाव से सायद ही कोई अछूता होगा, मैं स्वयं योग से बहुत प्रभावित रहता हूं। अपनी दिनचर्या में योग को शामिल भी किया हूं, मैं अपने युवाओं से कहूँगा भी की वे योग कर अपने शरीर को स्वस्थ बनाए, योग हमे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मजबूत बनाता है…

फोटो – गंगा किनारे जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा से बातचीत करते हुये उत्तम हिन्दू के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ स्वप्निल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *