देहरादून/स्वप्निल : शनिवार को राजधानी देहरादून के लक्ष्मी रोड़ स्थित राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड में  जी0एस0टी0 के अधीन वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से सम्बन्धित धारा 73 के अन्तर्गत जारी नोटिस या आदेश के सम्बन्ध मे कर जमा करने के पश्चात् ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना के सम्बन्ध में व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।

Uttarakhand News

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों को ब्याज एवं अर्थदण्ड माफी योजना के सम्बन्ध अवगत कराया और उनकी समस्याओं समाधान भी किया ।

इस दौरान आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल, अपर आयुक्त वी0एस0 नगन्याल, पी0एस0 डुंगरियाल, अनिल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर अनुराग मिश्रा, प्रवीण गुप्ता, प्रमोद जोशी, निशिकान्त सिंह, सुनील मैसोंन अध्यक्ष, सर्राफा मण्डल, देहरादून एवं महासचिव, दून उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून, अनिल गोयल, चेयरमैन, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, उत्तराखण्ड के साथ-साथ अनेक व्यापारियों, व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों, राज्य कर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *