रिदमिक जिम्नास्टिक में महाराष्ट्र ने लहराया परचम ‘कई गोल्ड किए अपने नाम’

Blog Uttarakhand News

देहरादून/स्वप्निल : राजधानी देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज के भगीरथी हौल में चल रहे रिदमिक जिम्नास्टिक में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बंटोरी। 38वें राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक स्पर्धा के पांचवें दिन में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर रिदमिक और एरोबिक जिम्नास्टिक में महाराष्ट्र का दबदबा देखने को मिला।  

वही हूप इवेंट में महाराष्ट्र की परीना राहुल मदनपोतरा ने 24.850 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनकी साथी खिलाड़ी किमाया अमलेश करले 24.150 अंकों के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहीं। बॉल इवेंट में महाराष्ट्र की किमाया अमलेश करले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25.950 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। साथ ही महाराष्ट्र की गौरी चंद्रकांत ब्रह्मणे (15.750) ने संयुक्त रूप से जीता।  

बता दें कि उत्तम हिन्दू उत्तराखंड ब्यूरो चीफ स्वप्निल से बातचीत करते हुये महाराष्ट्र की टीम के गोल्ड मैडेलिस्ट समित शाह, अभय उन्त्वाल, उदय माधेकर, विश्वेश पाठक और ब्रोन्ज विजेता 11वी कक्षा में पढ़ने वाली गौरी ब्राह्मने ने बताया कि इस बार पूरे राष्ट्रीय खेल के दौरान महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीते, गोल्ड, सिलवर हो या फिर ब्रोन्ज सबसे ज्यादा मैडल पर महाराष्ट्र ने ही कब्जा किया है।

वही खिलाड़ियों ने आगे बताया कि महाराष्ट्र के बच्चों में शुरू से ही अभिभावक खेल भावना भरते है, इस लिये हमारे में विभिन्न खेलों के प्रति रुचि बढती जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बना यह पोडियम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, ऐसे का ही पोडियम महाराष्ट्र में बने तो खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा और निखरेगी। उन्होंने 38वे राष्ट्रीय खेल और उत्तराखंड की समूचे व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की।

फोटो – उत्तम हिन्दू उत्तराखंड ब्यूरो चीफ स्वप्निल से साथ महाराष्ट्र के पदक वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *