देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम 38वें राष्ट्रीय खेल का विधि-विधान से उद्घाटन किया l इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में खेल के क्षेत्र में आपार सम्भावनायें है, उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है और युवाओं में खेल को लेकर विशेष रूचि भी है, ऐसे में उन्होंने खिलाड़ियों को खूब प्रोत्साहित किया और कहा कि ईमानदारी से खिलाड़ी अपने खेलों में मेहनत करते रहें एक सुनहरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है l उन्होंने कहा कि भारत सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, देश में खेल के क्षेत्र सरकार कई नए अवसर तलाश रही है जिससे खिलाड़ियों को नित नए आयाम प्राप्त कर सके और देश का नाम रौशन कर सकेlवही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को खूब सराहा, उन्होंने कहा कि धामी देश के इकलौते सीएम हैं जिन्होंने अपने राज्य उत्तराखंड में यूसीसी जैसा कानून बना कर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, उन्होंने कहा कि आज 38वें राष्ट्रीय खेल का जिस भव्यता से उद्घाटन किया गया उसके लिए सीएम धामी बधाई के पात्र हैं l उन्होंने प्रदेश सरकार सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी lऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन के अवसर पर देहरादून आगमन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है, आज उत्तराखंड इतना भव्य और अलौकिक राष्ट्रीय खेल का आयोजन कर पा रहा हैं उसके पिछे भी पीएम मोदी की ही प्रेरणा और मार्गदर्शन है lसाथ ही बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन ने अपने गीतों से लोगों को खूब झूमाया lबता दें कि उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में मेजबान टीम से सबसे अधिक 1016 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करने वाले है तो वही सबसे छोटे राज्य लक्षद्वीप से मात्र 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहें हैं, इस खेलों में देश के 28 राज्य एवं विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों के 11340 खिलाड़ी दमखम दिखाने को तैयार हो चुके है, राज्यों के खिलाड़ियों की संख्या आंध्र प्रदेश से 294अंडमान व निकोबार से 28 अरुणाचल प्रदेश से 43असम 301बिहार 196चंडीगढ़ से 205छत्तीसगढ़ से 294दादर एवं नागर हवेली से 13 दिल्ली से 633गोवा से 172 गुजरात से 354हरियाणा से 207जम्मू-कश्मीर से 47 झारखंड से 201कर्नाटक से 681 केरल से 596मध्य प्रदेश से 472महाराष्ट्र से 822मणिपुर से 387मेघालय से 53मिजोरम से 74नागालैण्ड से 10ओडिशा से 423पांडुचेरी से 56पंजाब 479राजस्थान 511सिक्किम 33तमिलनाडु 624त्रिपुरा 20उत्तर प्रदेश 393पश्चिम बंगाल 411तेलंगाना 282लद्धाख 7और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से 437 खिलाड़ी अपना जोर आजमाएंगे lइस दौरान राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, भारतीय ऑलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और उच्च अधिकारी सहित देश विदेश से आए विभिन्न खेलों के कोच और खिलाड़ी मौजूद रहेंl
