देहरादून/वरदा शर्मा: मंगलवार को राजधानी देहरादून के डीबीएस (पीजी) कॉलेज में 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी 35 कैडेट्स ने (ए.एन.ओ) कैप्टन डॉo महिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में “एनसीसी डे” पर प्रेमधाम वृद्ध आश्रम कर्जन रोड मे एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्ध जनों का मनोरंजन करना व उन्हें खुश करना था।
इस दौरान नुक्कड़ नाटक, गढ़वाली गीत वह गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक, कसरत और योग के महत्व से जागरूकता किया गया । वही कैडेट्स द्वारा मनमोहक गढ़वाली लोकगीतों व गढ़वाली नित्य का प्रदर्शन किया गया। साथ ही कैडेट्स ने वृद्धजनों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा सभी कैडेट्स ने उनसे बातचीत की। वृद्धजनों ने सभी को आशीर्वाद व जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सदीपता, कीर्ति, अर्चना, सन्जू सहित अन्य कैडेट्स मौजूद रहीं।