देहरादून/रूपाली: बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून के ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में भोजपुरी सांस्कृतिक समाज द्वारा धूम धाम छठ पूजा मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ दे कर भगवान सूर्य की आराधना की।
वही छठ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे इंडियन ओपटेल लिमिटेड के मुख्य महा प्रबंधक रणधीर सिन्हा ने भी अर्घ दे कर छठीं माई को नमन किया। उन्होंने कहा कि छठ वर्त सिर्फ एक पर्व ही नही है बल्कि करोड़ो लोगों के आस्था का प्रतीक है। छठ से लोगों की भावनाएँ जुड़ी होती है।
इस दौरान मनोहर आनंद, अशोक कुमार, आकाश आदित्य, चमक लाल, राजेश कुमार, रवि रंजन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।